जिलाधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ

Share

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में आपूर्ति विभाग ने गैस एजेन्सी संचालकों के साथ मतदाता जागरूकता रैली पाठा जलकल से शुरू कराई। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने कहा कि 20 मई को मतदान केन्द्रों में प्रतिशत बढाने को रैली निकाली जा रही है, ताकि लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। जिला पूर्ति अधिकारी की मतदाता जागरूकता बाबत रैली में तीन दर्जन वाहनों पर बैनर व रंगीन गुब्बारे से सजे थे। मतदाताओं को जागरूक करने को आकर्षक नारे के साथ लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया। रैली पाठा जलकल से शुरू होकर गंगाजी रोड होते हुए चकरेही चौराहा पहुंची। आम जनता ने रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया। चकरेही चौराहा से धनुष चौराहा, पटेल चौराहा, एलआईसी चौराहा से मिशन रोड होते हुए धुस मैदान से गुजरकर पाठा जलकल में समापन हुआ। समापन पर जिला पूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह समेत गैस डिलीवरी वाहन चालक, डिलीवरी मैनों से कहा कि प्रत्येक सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर ही सिलेण्डर की डिलीवरी करें।
इस मौके पर एसडीएम आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, बीएसए लव प्रकाश यादव, ईओ नगर पालिका लालजी यादव, पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार, पूर्ति निरीक्षक मऊ अनुज कुमार पटेल, पूर्ति निरीक्षक मानिकपुर प्रदीप त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक राजापुर कृपाशंकर द्विवेदी, अरविन्द कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुशवाहा, स्वीप सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *