महोबा। शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश के द्वारा जनपद में होने वाली घटनाओं को कम करने के लिए तहसील महोबा के ग्राम मवई खुर्द में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए राहत चौपाल लगायी गयी । जिलाधिकारी नें राहत चौपाल में, सर्पदंश, डूबने, आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि/, बाढ़ एवं अन्य आपदाओं में क्या करें, क्या न करें के बिषय में बताया गया। साथ में उपस्थित जिला आपदा विशेषज्ञ प्रीति सिंह द्वारा आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को दिये जानी वाली राहत दरों जनहानि में 4 लाख, पशुहानि में बड़े दुधारू पशु के लिए 37500/(भैंस ,गाय , ऊंट,याक), गैर दुधारू पशु के संबंध 32000/ ( बैल ,ऊंट , घोड़ा) छोटे पशु के लिए 4000 / एवं मकान ,फसल आदि क्षति के संबंध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने जन मानस सेे अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग घर से बाहर निकलते समय हैल्मेट जरूर लगाए। आपकी जिंदगी बहुत अनमोल है और उन्होंने कहा कि बाँध, नदी, नाले के किनारे सेल्फी लेने से बचें। अपर जिलाधिकारी ने गांव में पुल नीचे होने के कारण होने वाले जलभराव का निरीक्षण किया तथा समस्या के सामाधान के लिए संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राहत चौपाल के समय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, खंडशिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग, ए. डी. ओ. पंचायत, ग्राम सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा आदि उपस्थित रहे।