जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने थाना विन्ध्याचल में फरियादियों की समस्याओं का सुनने के पश्चात बनाये गये शिकायत रजिस्टर को भी देखा गया जिसमें कमिंया पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि रजिस्टरों में सुधार करने का निर्देश दिया

Share

मीरजापुर विंध्याचल
 थाना दिवस में लेखपाल व कानूनगो की उपस्थित को देखा। थाना समाधान समाप्त के पूर्व ही लेखपाल प्रांजल उपाध्याय अनुपस्थित पर पाये गये जिस जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होने कहा कि सभी कानून गो व लेखपाल यह सुनिश्चित करके कि आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित प्रकरणो को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व के मामलो में नजरी नक्शा के साथ आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने थाना विन्ध्याचल में शिकायत/आख्या रजिस्टर अवलोकन करने पर पाया गया आख्या देने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर व दिनांक अंकित नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुय कहा कि थाना समाधान दिवस निस्तारण अत्यंत असंतोषजनक एवं निस्तारण की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सम्बन्धित थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण तलब करते हुये पायी गयी कमियो का निवारण करवायें तथा उप जिलाधिकारी व लेखपालो से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होने कहा कि जिला बदर हो गये अभियुक्तो का नाम सम्बन्धित थाने पर अवश्य चस्पा किया जायें। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह उपस्थित रहें। थाना विन्ध्याचल पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *