पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु लोगों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी

Share

ललितपुर- वार्ड नं0-17 में व्याप्त पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी ने  देवगढ़ रोड पहुंचकर लोगों से जनसम्पर्क किया। जिलाधिकारी ने लोगों के बीच जाकर बारी-बारी से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिये।जनजीवन को सुचारु रुप से गतिशील रखने के लिए जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है, उनके शत-प्रतिशत आच्छादन हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत वे प्रातःकाल में ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करते हैं, साथ ही लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनते हैं। इससे जहां धरातल स्तर पर सरकारी योजनाओं की भौतिक स्थिति का पता चलता है, तो वहीं उनके आच्छादन की कार्ययोजना बनाने में भी आमजन का सहयोग मिलता है। ऐसे में जिलाधिकारी पेयजल, विद्युत व सफाई जैसी व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हैं और आगामी दिनों में उसका फीडबैक भी लेते हैं।इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी प्रातःकाल वार्ड नं0-17 में अचानक पहुंच गए, जब लोगों ने जिलाधिकारी को देखा तो उन्होंने जिलाधिकारी का स्वागत किया और बारी-बारी से अपनी समस्याएं सुनायीं। अधिकतर लोगों ने वार्ड में पेयजल की समस्या से अवगत कराया, बताया गया कि कई दिनों से नलों में पानी नहीं आया है, जिस कारण टैंकरों से आपूर्ति करायी जा रही है, परन्तु टैकरों के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है, जिससे पानी लेने में असुविधा होती है। कुछ लोगों ने मोहल्ले में नियमित सफाई कराने की मांग की तो कुछ ने हैण्डपम्पों की मरम्मत की बात की।जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही वे सभी समस्याओं का समाधान करा देंगे और पुनः वार्ड का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को टैंकरों के चक्कर बढ़ाने व हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नियमित रुप से सफाई कराने प कचरे का निस्तारण कराने के निर्देश दिये।मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राघवेन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान शिवराज वर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, वार्ड मेम्बर व जनसमूह उपस्थित रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *