चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को गेहूं खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से संपर्क कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए खरीद को बढ़ाएं। उन्होंने एफसीआई को निर्देशित किया कि सरकार का लक्ष्य गेहूं खरीद करना है तो खरीद करायें। किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी उपकरण केन्द्रो पर रहने चाहिए। कहा कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पानी, छांव, बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि चना, मसूर व सरसों की सूची बनाकर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को दें। साथ ही अपने क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण करते रहें। उन्होंने एफसीआई को निर्देशित किया कि किसानों का समय से भुगतान कराएं। जिलाधिकारी ने सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि किसानों की फसल कट गई है व किसानों से संपर्क कर गेहूं क्रय में प्रगति कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरव यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा आदि मौजूद रहे।