अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

Share

भदोही। जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों के द्वारा अपने जीवन के अहम पल देश सेवा के लिए समर्पित किए गए हैं, इसलिए हम लोगों का भी यह दायित्व बनता है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण  समयबद्धता के साथ किया जायें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक बंधुओं की जो भी समस्याएं आज प्राप्त हो रही हैं उनका गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए संबंधित सैनिक बंधुओं को भी रिपोर्ट से अवगत कराया जाए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं जैसे भूमि विकास, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार, सम्बन्धी समस्या तथा अन्य समस्यओं का अनुश्रवण करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों की आज जो समस्या प्राप्त हुयी है, उनका निस्तारण समयबद्धता के आधार पर करते हुये रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें। बैठक का सफल संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी भदोही कर्नल विनोद गुप्ता के द्वारा किया गया। बैठक में अन्य सम्बन्धित अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *