केवाईसी के नाम पर जनता से एक भी रुपया लिया तो होगी कड़ी कार्रवाई
जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि के वाई सी के नाम पर जनता जनार्दन से एक भी रुपया लेने की शिकायत मिली तो सस्ते गल्ले के दुकानदार पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जनता जनार्दन से भी अनुरोध किया है की किसी भी कोटेदार को केवाईसी के नाम पर कोई भी शुल्क न दें। केवाईसी निःशुल्क की जाती है इसका कोई चार्ज नही पड़ता है। यदि कोटेदार केवाईसी के नाम पर कोई शुल्क मांगता है तो जनता सीधे जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा या उप जिला अधिकारी से स्वयं अपनी शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक जनता से शुल्क लेने पर कोटेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। जिलापूर्ति अधिकारी ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि राशन व राशनकार्ड से सम्बंधित अपनी शिकायत 7905825142 पर कर सकते हैं।