जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Share

भदोही। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी के कार्यक्रम विषयक बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के सभी अभियानों ,कार्यक्रमों को समय सीमा में शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय हेतु जो पात्र व्यक्ति छुटे हैं उनका ऑनलाइन आवेदन करा कर ग्राम प्रधान से सर्टिफिकेट ले लें कि, इसके अलावा अब कोई पात्र व्यक्ति ग्राम में नहीं छूटा हैं। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में आर आर सी का संचालन जल्द ही सुनिश्चित हो। जिला पंचायती राज अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 236 आरआरसी निर्माण पूर्ण है तथा 44 ग्रामों में भूमि अनुउपलब्ध हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने भूमि अनुउपलब्ध वाले ग्रामों के सचिवों, एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना दिवस पर जाकर पुलिस व  राजस्व टीम के साथ जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वित्तीय वर्ष 2024 -25 हेतु शौचालय निर्माण के लक्ष्य के क्रम में 15142 में से 14636 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है जो कुल लक्ष्य का 96.65 प्रतिशत है।  मॉडल ग्राम के विभिन्न स्तरों एसप्रॉयरिंग, राइजिंग और मॉडल में जनपद की कुल 1061 लक्ष्य के सापेक्ष 1037 की प्रगति प्राप्त की गई है ,लगातार मॉडल ग्राम बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार के पोर्टल पर मॉडल कैटेगरी में मार्क किए गए राजस्व ग्रामों को उनके मार्ग किए गए तिथि से 90 दिनों के बाद ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाना है अभी तक 80 प्रतिशत से अधिक राजस्व ग्रामों का वेरीफिकेशन रिपोर्ट अपलोड किया जा चुका है । शेष बचे पेंडिंग वेरिफिकेशन को भी जल्द ही वेरीफाई करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। उसके पश्चात संबंधित एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। पंचायत सहायकों के माध्यम से पूर्व में निर्मित कराए गए शौचालय में रेट्रोफिटिंग का 99.10 प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य कराया जा चुका है। 2964 रेट्रोफिटिंग हेतु सर्वे अवशेष है। बैठक में शौचालयों के प्रगति, चयनित मॉडल गॉव, शौचालयों के रेट्रोफिटिंग के प्रगति बिन्दुओं पर बल दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ.सरोज पांडेय ,गौरव ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *