सर्वाधिक गेहूं खरीद करने वाले चार केन्द्र प्रभारियों को मण्डलायुक्त ने किया सम्मानित

Share

हलिया (मिर्जापुर)। मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार कार्यालय में 22 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 के चौथे सप्ताह में सर्वाधिक साप्ताहिक गेहूँ खरीद करने वाले 02 तथा 28 अप्रैल तक सर्वाधिक संचयी खरीद करने वाले दो केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया। मण्डलायुक्त ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए साप्ताहिक रूप से संभाग में सर्वाधिक खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होने दिनांक 28अप्रैल 2024 तक मण्डल में सर्वाधिक संचयी खरीद के लिए नारायण दूबे, खाद्य विभाग के केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम, व दशरथ लाल खाद्य विभाग के केंद्र प्रभारी लालगंज जनपद मीरजापुर, 22 अप्रैल 2024 से 28 अप्रैल 2024 तक सर्वाधिक साप्ताहिक खरीद करने वाले प्रभारी विकास पांडेय केंद्र प्रभारी रावर्टसगंज मंडी जनपद सोनभद्र व राजेश कुमार केंद्र प्रभारी खाद्य विभाग राजगढ़ प्रथम को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी मीरजापुर द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अप्रैल के अंतिम सप्ताह का पुरस्कार मई माह के प्रथम सप्ताह में गेहूँ खरीद के आंकड़ों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को बधाई देते हुये कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी अपने दैनिक लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक विन्ध्याचल संभाग प्रभाकान्त द्विवेदी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी धंनजय सिंह सहित क्रय केन्द्रो के केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *