माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

Share

अलीगढ़/ उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार चयन एवं वितरण कार्यक्रम का परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल के अलीगढ, कासगंज, एटा एवं हाथरस जिलों के माटीकला शिल्पियों व परम्परागत कारीगर एवं उद्यमियों द्वारा अपने माटीकला के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति समाज डा0 देवकी नन्दन गोला प्रजापति एवं प्रतिनिधि पूर्व राज्यमंत्री माटीकला बोर्ड श्रीमती राजकुमारी गोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर एवं गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में मण्डल के जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों के अतिरिक्त चयन समिति से डा0 इन्द्रा अग्रवाल फाइन आर्ट विशेषज्ञ, श्रीमती ममता राजपूत डायरेक्टर उडान आर्टिस्ट ग्रुप एवं अरूण कुमार भारती फाइन आर्ट विशेषज्ञ जनपद हाथरस द्वारा उत्कर्ष प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार के लिए लाभार्थियों का चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रेमपाल निवासी कासगंज, द्वितीय पुरस्कार देवेन्द्र कुमार निवासी अलीगढ एवं तृतीय पुरस्कार राजेश कुमार निवासी एटा को प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के उद्यमियों को 15 हजार, 12 हजार एवं 10 हजार रूपये के चैक प्रमाणपत्र व अंगवस्त्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अलीगढ मण्डल द्वारा किया गया। इस अवसर पर केनरा बैंक आरसेटी के प्राचार्य धर्मेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक केनरा बैंक की अधिकारी श्रीमती अनामिका, अलीगढ के खादी संस्था के मंत्री आरके शर्मा, ताला नगरी इण्ड्रस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष लल्लू प्रसाद के अतिरिक्त जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एटा अशोक सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कासंगज राकेश सिंह यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हाथरस के प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती संजीदा बेगम एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *