उल्लास और दीपों का त्योहार दीपावली जनपद में मनाया गया धूमधाम से

Share

भदोही। उल्लास और दीपों का त्योहार दीपावली जनपद में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों को सजाया। श्रद्धा से कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की और मिठाइयों का आनंद लिया। हालांकि इस बार पर्व पर महंगाई का असर दिखाई दिया। इसके चलते बाजार में अपेक्षाकृत कम रौनक रही। इस दौरान दीपावली पर्व के मद्देनजर लोग पूजा करने और प्रसाद व पकवान खाने के बाद लोग तैयार होकर अपने परिचितों को बधाई देने के लिए घर से निकल पड़े। लोगों ने मिठाई व उपहार देकर एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामना दी। शाम होते होते नगर प्रकाश में नहा उठा। लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को फूलों, दीपों व बिजली की झालरों से सजाया। शाम को पारंपरिक ढंग से लक्ष्मी गणेश का पूजन किया गया। इसके बाद लोगों ने बच्चों के साथ आतिशबाजी का आनंद लिया। हालांकि इस त्योहार पर भी महंगाई का असर साफ देखने को मिला। पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार बाजारों में भी रौनक कम दिखायी दी। जिससे व्यापारियों में मायूसी रही। व्यापारियों ने बताया कि इस बार महंगाई ने लोगों को सीमित खर्च करने पर मजबूर कर दिया। लोग बाजार में तो जरूर निकलने लेकिन खरीदारी काफी कम की। उनकी उम्मीद से दुकानदारी काफी कम हुई। सजावट व पटाखों आदि पर लोगों ने सीमित खर्च किया। पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो इसमें कुछ कमी नजर आई। पटाखे भी अपेक्षाकृत कम छुटे। हालांकि इस पर्व को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला और बच्चे देर रात तक पटाखे व आतिशबाजी का जमकर लुफ्त उठाते रहे। लोगों ने पारंपरिक तरीके से दीपावली पूजन किया। इसके बाद अपने दोस्तों व खास लोगों के घर जाकर उन्हें उपहार देने शुरू कर दिए। इनमें मिठाई, ब्रांडेड बिस्कुट, नमकीन, पेय पदार्थ, क्राकरी, ज्वैलरी से लेकर चाकलेट तक शामिल थे। वहीं शाम को महिलाओं ने अपने घर के आंगन में विभिन्न रंगोलियां बनाई और मां लक्ष्मी व श्री गणेश जी पूजा अर्चना कर दीप जलाए। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ परंपरागत ढंग मनाया गया। बच्चों ने आतिशबाजी छोड़कर भरपूर लुत्फ उठाया। घरों को इलेक्ट्रिक मोमबत्ती, दीपक और आकर्षक डिजाइन वाली रंगोलियों से सजाया। बच्चों ने फुलझड़ी, अनार, चरखी, रेल, राकेट और लड़ी जैसी आतिशबाजी छोड़कर दीवाली का भरपूर लुत्फ उठाया। इसी तरह अज़ीमुल्लाह चौराहे के पास श्री साईं राजपूत मिष्ठान में देर रात तक लोग मिठाइयों को खरीदते रहे। वहीं नगर के स्टेशन रोड, रजपुरा, इंद्रामिल, भरत तिराहा, चौरी रोड आदि जगहों पर मिठाइयों की दुकाने सजी रही लोग मिठाई की दुकान पर काफी भीड़ रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *