अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने, सभी दुकानों पर डस्टबिन रखने के लिए ईओ को दिए निर्देश भदोही। आदर्श आचार संहिता समाप्ति के उपरांत सभी विभाग व कार्यालय अपने विकासात्मक कार्यों की तरफ तेजी से उन्मुख है। मंगलवार को डीएम विशाल सिंह ने नगर पालिका परिषद गोपीगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा अधिशासी अधिकारी गोपीगंज संदीप कुमार सरोज को कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने, स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने, सभी दुकानों पर डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। साथ ही ईओ को अगले एक हफ्ते में चलाए जाने वाले अभियानों, कार्यों की चार्ट सूची बनाकर अबिलंब प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सोनखरी तालाब पर अविलंब विकासात्मक कार्यों को करने पर बल दिया। डीएम द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर हंसलाल चपरासी वसूली, अनिल कुमार नलकूप चालक अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने मौके पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के साथ नगर पालिका परिषद गोपीगंज के विकासात्मक कार्यों पर वार्ता किया। उन्होंने जनपद के सभी विभागों व कार्योंलयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किया कि सभी अपने विभागीय कार्यों का जिम्मेदारी के साथ-साथ समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।