डीएम ने तहसील मड़िहान का किया औचक निरीक्षण, ई-परवाना न जारी होने पर व्यक्त की नाराजगी

Share

मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना बीमा के अपूर्ण रजिस्टर को तत्काल पूर्ण करने का दिया निर्देश
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तहसील मड़िहान पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में साफ सफाई, भवन की रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा था, जिलाधिकारी ने परिसर में बने साइकिल स्टैण्ड, शौचालय, पुराने हवालात, खाद्य एवं रसद भवन सहित निर्माणाधीन नए हवालात का निरीक्षण किया। परिसर में पेयजल के बारे में जानकारी करने पर उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन किया गया है इसके अतिरिक्त टैंकर के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति की जा रही हैे। उन्होने कहा कि बताया कि परिसर में मौसम की जानकारी प्राप्त करने के लिये भी यंत्र लगवाया गया हैं। उन्होने बताया कि पूरे परिसर की सफाई के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य वर्तमान में चल रहा हैं। परिसर में में नए निर्माणाधीन हवालात को अपूर्ण देखकर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
अभिलेखो के निरीक्षण के दौरान ई-परवाना जारी न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दूरभाष पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह से वार्ता निर्देशित किया कि ई-परवाना जारी होने के लिये जो भी व्यवस्थाए करनी हो स्वंय जांचकर तत्काल सुनिश्चित कराते हुये ई-परवाना जारी करने व्यवस्था कराए। निरीक्षण के दौरान संग्रह अभिलेख, सभाकक्ष, मतदान पंजीकरण, आपदा सहायता रजिस्टर एवं मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना रजिस्टर में पात्र आवेदनों के सापेक्ष भुगतान की स्थिति, दैवी आपदा में प्राप्त आवेदन के सापेक्ष भुगतान की स्थिति आदि के बारे में रजिस्टरों और पत्रावलियों को देखकर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना बीमा रजिस्टर में सितम्बर से अब प्रार्थना पत्रो को लम्बित होने पर तथा रजिस्टर पर विस्तृत जानकारी अपलोड न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये रजिस्टर को बिन्दुवार भरने तथा जिस प्रार्थना पत्र के सापेक्ष भुगतान किया गया हो उस भुगतान किया जाना भी लिखा जाए। निरीक्षण के दौरान संग्रह अनुभाग सेवा पुस्तिका, जी0पी0एफ0, एन0पी0एस0 पासबुक, उप जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट, खतौनी काउंटर, आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। दैवी आपदा एवं मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना बीमा खतौनी आदि को कम्प्यूटर में भी खोलकर स्थिति का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायको को निर्देशित करते हुये कहा कि अभिलेखा व रजिस्टरों को दुरूस्त रखा जाए ताकि किसी भी निरीक्षण के समय स्थिति स्पष्ट हो सकें। उन्होने तहसील परिसर में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था कराने तथा वाहनो को एक तरफ साइड में स्टैण्ड बनाकर खड़े करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार मड़िहान सहित नायाब तहसीलदार उपस्थित रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *