भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बुधवार को वंशीपुर बैराखास में वीएचएनडी सत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक के साथ जच्चा बच्चा टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने मौजूद एएनएम, सीएचओ, आगनबाड़ी, आशा से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में ड्यू लिस्ट, टीकाकरण विरोधी परिवार आदि बिंदुओं का कमी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित को सुधार लाते के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने जनपद में आयोजित होने वाले वीएचएनडी सत्र के संचालकों को निर्देशित किया कि समय से खोलते हुए जच्चा-बच्चा को सभी टीकाकरण से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सोनी राजभर एएनएम व सीएचओ दुर्गा प्रसाद तथा आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित पाए गए। डीएमसी युनीसेफ द्वारा बताया गया कि डयूलिस्ट एवं हेड काउंट सर्वे अपडेट नही था। जिसे तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिए गए। प्रिंस कुमार पर्यवेक्षक द्वारा अपरान्ह 1.30 बजे तक वीएचएनडी सत्र स्थल का निरीक्षण नही किया गया था। जिससे डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।