हाथरस। सीएम डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों में असंतोषजनक रैंकिंग से संबंधित विभागों के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करने पर पाया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति-शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10), भवन निर्माण, आईसीडीएस अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, डे-एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज, जल जीवन मिशन (हर घर जल), फैमिली आईडी, राज्य योजना, निपुण भारत मिशन, मध्यान्ह भोजन, नई सड़कों का निर्माण अनुरक्षण कार्य तथा ईको टूरिज्म आदि की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करतें हुए सम्बन्धित संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यो के भौतिक प्रगति के सापेक्ष उपलब्ध धनराशि से शतप्रतिशत ससमय भुगतान करने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग में सुधार लाने हेतु उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने तथा विभागीय योजनाओ/इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जिस कारण रैंक खराब हुई उनका प्राथमिकता से ध्यान देकर सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग खराब न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे दायित्व के साथ कार्य करके लक्ष्यों को पूरा करें, ताकि रैंकिंग में अपेक्षित सुधार आ सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकाारी, जिला पर्याटन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम आदि उपस्थित रहे।