अंतर्विभागीय समन्वय के साथ बैठक कर उन्होंने की अभियान की समीक्षा, सभी को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 जुलाई के मध्य चल रहे दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक हुई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान डीएम ने कहा कि संचारी व दस्तक अभियान के समाप्ति तक इसके सभी पहलुओं को शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। झाड़ियों की कटाई, साफ-सफाई, जल निकासी, आदि आयामों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न करने वाले सभी एडीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिए। संचारी व दस्तक अभियान के फीडबैक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही दर्शित होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ व एमओआईसी को उन पर प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुए अभियानों के सफल व शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिए। कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार प्रतिदिन का कार्य अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि संचारी व दस्तक अभियान में प्रदेश स्तर पर जनपद टॉप फाईव में न आने पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टी देते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। डीएम ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाए। समीक्षा के दौरान संचारी अभियान से कितने गांव को कवर किया गया है, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल जमाव का प्रवाह, फॉगिंग, शौचालय तक पहुंच, बस्ती से दूर सूअर पालन, चूहों व छछून्दरों से होने वाले रोगों से बचाव के लिए जागरूकता व सावधानी, स्कूल कॉलेज में संचारी जागरूकता आदि बिंदुओं पर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की समीक्षा की गई।इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.रामआसरे, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीईओ डॉ.पंकज कुमार, एडिशनल एवं डिप्टी सीएमओ, समस्त बीडीओ, ईओ, संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहें।