डीएम ने की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक

Share

जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक में विभाग ने निर्धारित एजेंडा जैसे आपूर्ति पोषाहार, एनआरएलएम द्वारा उत्पादित पोषाहार हॉट कुक्ड मील योजना, सैम बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण एवं आंगनबाड़ी केंद्रों गोद लिए गए अधिकारियों के भ्रमण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार की समीक्षा की गई। हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर परिधि में संचालित तथा प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की परिधि से अधिक दूरी पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए पका-पकाया भोजन बनाए जाने की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम खंड विकास अधिकारियों के सहयोग से संबंधित ग्राम प्रधानों व सभासद द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत खाना खाने व खाना बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों को क्रय करके आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत खाना बनना प्रारम्भ नही हुआ है। उन केंद्र पर व्यवस्था कराते हुए शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश डीएम द्वारा संबंधित को दिए गए। कहा गया कि सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर बर्तन की खरीददारी व बच्चों के वजन करने की मशीन की खरीद सुनिश्चित करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *