चित्रकूट: जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व प्रमुख राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक वाह्य निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया। साथ ही ईवीएम वेयरहाउस प्रभारी को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित रहना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा में लगी सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देशित किया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरव यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, उप कृषि निदेशक ईवीएम प्रभारी राजकुमार, सीपीआई से रुद्र प्रताप मिश्रा, समाजवादी पार्टी से नरेंद्र यादव, कौंग्रेस से कुशल सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी से शिवबाबू, भारतीय जनता पार्टी से तीरथ तिवारी, अपना दल यश से राम सिया पटेल, आम आदमी पार्टी से संतोषी लाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।