गरीब निरीह जनता व निर्यातकों की आवाज़ हैं डीएम शैलेश कुमार: एजाज अहमद अंसारी

Share

भदोही। कालीन निर्यात के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ने वाले व  प्रति वर्ष विदेशी मुद्रा अर्जित कर भारत सरकार को देने वाले तथा कालीन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री से एवार्ड प्राप्त करने वाले भदोही नगर के मोहल्ला नुरखांपुर निवासी वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी बुधवार को ज्ञानपुर स्थित सरपतहां डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी शैलेश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। श्री अंसारी ने डीएम भदोही को पुष्पगुच्छ देकर कालीन नगरी भदोही में आगमन पर स्वागत किया। श्री अंसारी ने जिलाधिकारी से तमाम बिंदुओं पर बातचीत की तो वहीं सबसे अहम बात कालीन से सम्बंधित रही जिसमे लगभग 20 लाख गरीब, बुनकर तथा मजदूर जुटे हुए है उन बिंदुओं पर बातचीत कर समस्याओं के बारे में अवगत कराया। वहीं श्री अंसारी ने जिलाधिकारी से अमेरिका द्वारा लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ को लेकर बात की और कहा हम निर्यातकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाए ताकि सरकार इसपर ध्यान दें और समस्या का समाधान हो सके जिससे कि निर्यात बढ़े और बुनकरों, मजदूरों तथा गरीबो को कालीन उद्योग से रोजगार मिल सके। श्री अंसारी की बातों को जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सुन कर आश्वस्त किया और कहा निर्यातकों की समस्याओं को सरकार तक जरूर पहुंचाया जाएगा ताकि निर्यात में कोई कमी न हो और बुनकरों, मजदूरों तथा गरीबो के जीविकापार्जन का साधन मजबूत बना रहे। निर्यातक एजाज अहमद अंसारी ने जिलाधिकारी शैलेश कुमार से मिलकर कहा भदोही के लिए ऐसे ही डीएम की जरूरत थी जो बुनकरों, मजदूरों, तथा गरीबो की हर सम्भव मददगार साबित हो सकें। कहा जिलाधिकारी महोदय बहोत ही मिलनसार और अच्छी सोच के मालिक है। उनकी सरलता और मधुर वाणी ही लोगो की समस्या का निराकरण है। श्री अंसारी ने कहा बुनकरों, मजदूरों और गरीब जनता की आवाज़ है डीएम भदोही शैलेश कुमार। उन्होंने कहा डीएम साहब के आने से भदोही की सबसे जटिल समस्या राजस्व विभाग की प्रथम वरीयता में हल करने का प्रयास किया जा रहा है। लोग तहसीलों और थानों की चक्कर लगाते-लगाते हार जाते रहे अब उनकी सुनवाई होने लगी। कहा जन्तादर्शन व थाना समाधान दिवस में हमारे जिलाधिकारी शैलेश कुमार व जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की सक्रियता से गरीबो की सुनवाई होने लगी है। श्री अंसारी ने उदाहरण देते हुए कहा हमारे कालीन कम्पनी में कार्यरत बुनकर, मजदूरों की समस्याएं हल हुई है जो उन बुनकरों, मजदूरों ने कम्पनी में आकर डीएम व एसपी की बखान करते हुए सुना गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में जनपद की पुलिस द्वारा काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का प्रयास लगातार जारी है। वहीं डीएम शैलेश कुमार ने वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी को कालीन निर्यात में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिले अवार्ड को लेकर बधाई दी और कालीन के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *