संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता नें संयुक्त रुप से आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना महुली व थाना कोतावाली खलीलाबाद अन्तर्गत पोलिंग बूथ प्रा0 विद्यालय मैनसिर व प्रा0 विद्यालय कोनी का निरीक्षण किया। मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्था विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक दरोगा जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।