बलरामपुर /कृषकों को तकनीकी खेती की जानकारी प्रदान कर फसल उत्पादकता बढ़ाने एवं कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के लिए विकास भवन परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय उत्पादकता गोष्ठी का शुभारंभ डीएम पवन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान कृषि एवं कृषि संबंधित विभागों द्वारा संचालित कृषि कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन डीएम एवं सीडीओ द्वारा किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
इस अवसर में डीएम ने कृषि गोष्ठी में आए हुए कृषकों से वार्ता कर सुझाव एवं शिकायतें जानी एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कृषक भाइयों को कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषकों से धान की खरीद की जाती है। उन्होंने अपील किया कि जनपद में संचालित धान क्रय केंद्र पर ही धान का विक्रय करें , 48 घंटे के भीतर सभी का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार द्वारा उर्वरक के रूप में सिंगल फास्फेट के प्रयोग , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र योजना, पीएम कुसुम योजना आदि के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया।
जिला गन्ना अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषक बंधुओ को दी गई।
लीड बैंक मैनेजर द्वारा कृषकों को वित्तीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर डीएम द्वारा कृषकों को निःशुल्क बीज कीट का वितरण किया गया।
इस दौरान सीडीओ हिमांशु गुप्त,जिला विकास अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी,डीसी एनआरएलएम व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण रहें।