डीएम ने ली शिक्षकों की ऑनलाइन यूट्यूब बैठक

Share

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को कराया शासनादेश से अवगत
भदोही। ऑनलाइन यूट्यूब बैठक का गुरुवार को आयोजन किया गया। समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बैठक में उपस्थित होकर शासनादेश से अवगत हुए। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने निष्पक्ष चुनाव करवाने में सभी से सहयोग का आह्वान किया।
अधिकाधिक मतदान करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि जो भी नागरिक किन्हीं कारणों से निर्वाचन क्षेत्र से बाहर है। उन्हें भी मतदान के लिए आमंत्रित किया जाए। इस पर कार्ययोजना को बनाते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने मतदाता को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैलियों, मेंहदी, वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि के आयोजन को क्रियान्वित करने का आह्वान किया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने निपुण योजनाओं के तहत विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सभी को प्रेरित किया कि जनपद की रैंकिंग को प्रदेश स्तर पर बेहतर करने के तरीकों पर अपना ध्यान आकृष्ट करें।
जिला समन्वयक गुणवत्ता राजकुमार सिंह ने पीएलएम निर्माण, संकुलों की बैठक पर दिशा
-निर्देश दिए। परियोजना से निपुण भारत कार्यक्रमों की समीक्षा करने आए लक्ष्य जैन द्वारा दिए गए तथ्यों पर एसआरजी रत्नेश कुमार पांडेय ने एक सुधारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। एसआरजी विनय शंकर पांडेय ने स्कूल रेडिनेस फेज प्रथम के दिशा-निर्देश से लोगों को अवगत कराया व  धीरज सिंह ने बैठक का संचालन किया और आगामी सत्र को लेकर जरूरी तैयारियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *