सोनभद्र। मेडिटेशन सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के शुभ अवसर पर ज्योतिषाचार्य देवेश मिश्रा द्वारा राबर्ट्सगंज के संतनगर स्थित कार्यालय पर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को मानसिक शांति, आत्मविश्लेषण और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके प्रेरणादायक जीवन पर चर्चा से हुआ। देवेश मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हर व्यक्ति को नई ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं। मेडिटेशन के माध्यम से हम उनके विचारों को अपने जीवन में उतार सकते हैं और अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रह सकते हैं। सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को ध्यान और योग की तकनीकों से परिचित कराया गया। यह सत्र न केवल तनावमुक्ति का माध्यम बना, बल्कि युवाओं को अपने भीतर छिपी संभावनाओं को पहचानने और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग भी दिखाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और इसे एक अनूठा अनुभव बताया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, मेडिटेशन ने उन्हें अपने विचारों को व्यवस्थित करने और नई ऊर्जा प्राप्त करने में मदद की। कार्यक्रम के समापन पर देवेश मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों से नियमित मेडिटेशन करने की अपील की और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें युवा गतिविधियों में अहम योगदान के लिए युवा भारत ट्रस्ट के संस्थापक प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष, वंदना, अखिलेश पाण्डेय, दीपमाला, संतोष मिश्रा, आनंद तिवारी, धर्मराज सिंह, जटा शंकर पाण्डेय, तालिब, पार्थ, क्षितिज, सीपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।