जिले में मुफ्त दी जाएगी दोना पत्तल बनाने की मशीनें ऐसे करें आवेदन

Share

गाजीपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत कारीगर एवं  इस उद्योग में रूची रखने वाल अन्य व्यक्तियों को (कुल 10 लाभार्थी) आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेमी मोटराईज्ड दोना मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिये। इच्छुक लाभार्थी अपना आनलाईन आवेदन upkvib.gov.in पर कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 मई तक है। लाभार्थी द्वारा अपना आवेदन पत्र हार्ड कापी के साथ निम्नानुसार कागजात- फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण, अनुभव प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय न्यू आम घाट कालोनी गाजीपुर में जमा किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9151228275 एवं 7380792768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *