अलीगढ छर्रा सिद्धार्थ गौतम शिक्षण एवं संस्कृति समिति द्वारा संचालित डॉ बी आर अंबेडकर जन्म शताब्दी महाविद्यालय धनसारी और श्री प्यारेलाल आदर्श इंटर कॉलेज धनसारी अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में डा अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया जिसकी शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित और बुद्ध वंदना करके विचार संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया।
सर्व प्रथम डॉ मोतीलाल ने कहा कि डॉ अंबेडकर सर्व समाज के हितैषी थे। शशि पाल सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने महिला, किसान, गरीब पीड़ित लोगों के कल्याण में सारी जीवन व्यतीत किया।हरी ओम मोहन ने कहा कि बाबा साहेब मानवता के सच्चे हितैषी थे। प्रधानाचार्य श्री मेघ सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर हमेशा जनकल्याण और लोककल्याण के काम किए।हरी ओम मोहन ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सामाजिक धार्मिक और सांस्कृतिक विषमताओं का सामना करके हमें मानवता का मार्ग प्रशस्त किया। डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने सम्पूर्ण मानव समाज के विकास और उन्नति का मार्ग दिखाया है।
इस अवसर पर मक्खन सिंह, राजवीर सिंह, लवकुश, इरहा,संजय कुमार, मनोज कुमार गौतम,सचिन कुमार, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विनोद कुमार, मास्टर जय सिंह बौद्ध,पदम सिंह चौहान, रमेश कुमार,नबाव सिंह, चेतराम सिंह,फराना,रनवीर सिंह सेठी, सतीश कुमार, फ़हीम,इत्यादि ने भाग लिया। विभिन्न छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया।शोभा यात्रा धनसारी कालेज से छर्रा के मुख्य मार्गों से होते हुए जटपुरा स्थिति डॉ बी आर अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान महाविद्यालय में जलपान कराया गया, रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा की गई और जगह जगह प्रसाद (जलपान) कराया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि डॉ अंबेडकर ने सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विषमताओं का सामना करके आधुनिक भारत की नींव रखी और जीवन पर्यन्त महिला, किसान, मजदूर, गरीब पीड़ित लोगों के लोककल्याण के काम किए। आपका जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा है।
आप सच में मानवता के हितैषी थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री लवकुश ने किया।