गाजीपुर सहयोगी संस्थान के तत्वाधान में भारतीय संविधान के शिल्पकार समानता सद्भाव सामाजिक न्याय में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक योगदान पर गोष्ठी का आयोजन बिंदवालिया दलित बस्ती में किया गया उनके ऐतिहासिक सामाजिक और न्यायिक विचारों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में दलित वंचित लोगों के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित शोषित वंचित एवं सामाजिक न्याय के महानायक थे आज उन्हीं की देन है कि भारत में शोषित वंचित को सामाजिक आर्थिक न्याय देने के लिए सरकारे मजबूर हैं डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है आज देश और प्रदेश में जो सरकारें हैं वह अम्बेडकर के विचारों को कुचलने का प्रयास कर रही है परंतु उनका विचार ग्राम स्तर के हर वर्गों के दिलों में बैठ गया है जिसको निकल पाना इस अलोकतंत्र सरकार के बस में नहीं है
बसपा नेता जिला सचिव राकेश भारती ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो और संगठित रहो आज के परिवेश में समाज के निचले वंचित कुचले लोगों को उनके नारों का ध्यान देते हुए संगठित रहने की आवश्यकता है और शिक्षित बनने की आवश्यकता है यदि दो बातों को अपने दिल में उतार लिया जाए तो इस अलोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सकता है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचंद्र राम महेंद्र कुशवाहा अच्छे लाल कुशवाहा तौफीक खान देवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।