स्वास्थ के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले डॉ०अशोक कुमार की हुई सड़क दुर्घटना में मौत

Share

 गाजीपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र नंदगंज के भोवापुर बुजुर्गा चट्टी के पास गाजीपुर-जलालाबाद मार्ग पर  डॉ०अशोक कुमार उम्र लगभग40 वर्ष निवासी फिरोजपुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ अशोक कुमार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अच्छी जानकारी रखते थे लोग कई मील दूर से चिकित्सकीय इलाज व परामर्श के लिए अशोक कुमार के निजी चिकित्सालय फिरोजपुर में आते थे और घर पर ही वह लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते थे आज अचानक बुजुर्गा के तरफ से वापस घर फिरोजपुर आ रहे थे कि अचानक पशु लदे वाहन के ड्राइवर ने तेज रफ्तार चल रही मैजिक का गेट गुटखा थूकने के लिए खोल दिया जी गेट से डॉक्टर अशोक कुमार टकरा गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया डॉक्टर अशोक कुमार के घर जानकारी मिलते ही पत्नी सुनैना देवी अपना आपा खो बैठी डॉ साहब की दो सन्तान एक लड़की एक लड़का है माँ सविता देवी पंजाब गई हुई हैं सभी का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार में अकेले यही थे जिनपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष नंदगंज महोदय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैजिक कब्जे में ले ली गई है परिजन आए हैं तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *