उरई। दिन रविवार 14 अप्रैल को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई जालौन के ऑडिटोरियम में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के मौर्य के नेतृत्व में डॉक्टर नीतिका वर्मा सहायक आचार्य फिजियोलॉजी विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के निर्देशन में एमबीबीएस 2022 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित एवं संचालित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के मौर्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस 2023 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को संबोधित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिनमें नृत्य भाषण कविता गीत गायन एवं नाटक कला आदि प्रस्तुत किए गए। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्यों एवं उन स्टाफ द्वारा खूब सराहा गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के मौर्य द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन शैली के विषय में बताया गया एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों के अनुसार समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा की महत्ता के विषय में अवगत कराया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के अभिभाषण के साथ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के मौर्य के अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत निरंजन, डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर छवि जायसवाल, डॉ संजीव गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मीनल गोयल, डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा, डॉक्टर एम सिद्दीकी, डॉक्टर रविंद्र राजपूत एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।