गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डा० हिमानी अग्रवाल द्वारा निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में महिला जनसुनवाई की गई, जिसमे कुल 27 प्रकरणों की जनसुनवाई की गई तथा उक्त प्रकरणों को सम्बंधित विभागों को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर माननीय महिला आयोग को सूचित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट डा.संतोष उपाध्याय, जिला प्रोबेशन आधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी.यादव, सहा० जिला विद्यालय निरिक्षक श्री सतीश कुमार पाण्डे, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती रितु त्यागी, महिला अपराध सेल प्रभारी श्री रमाकान्त यादव उपस्थित रहे। जनसुनवाई के उपरान्त माननीय सदस्य द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय ब्लाक रजापुर का निरिक्षण किया गया इस दौरान माननीय सदस्य द्वारा बच्चों से वार्ता की गयी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकार श्री ओ.पी.यादव को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही पोषणयुक्त आहार दिया जाये ।
इसके उपरान्त माननीय सदस्य द्वारा वन स्टॉप सेण्टर यूनिट 1 का निरीक्षण किया गया, वन स्टॉप सेण्टर मैनेजर श्रीमती दीपाली तथा काउन्सलर सुश्री अंजना द्वारा सेण्टर में आने वाले केसों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी डी गयी। महोदया द्वारा वन स्टॉप सेण्टर द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस दौरान जिला प्रोबेशन आधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।