महोबा। जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख जैतपुर प्रतिनिधि डा. कौशल सोनी के खाते में एक और उपलब्धि आयी। उन्हें अब राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वर्णकार ने स्वर्णकार समाज के प्रति राजनीतिक सेवा भावना को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उनसे आशा की गई है कि देश हित में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ वह अपने पद का निर्वहन करेंगे। उन्हें 15 दिनों के अंदर अपनी कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए गए है। डा. कौशल सोनी ने बताया कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह हर हाल में बेहतर तरीके से निभाएंगे। जल्दी नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। डा. कौशल सोनी को उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।