सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का डॉ विकास कुमार शर्मा ने किया उदघाटन, 15 जोडों की हुई शादी

Share

हाथरस। भढरिया नवमी को बृजवासी एकता मंच हाथरस के तत्वावधान में सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन वैश्णवी गार्डन मुरसान में हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर विकास कुमार शर्मा फॉक्स अल्ट्रासाउंड ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा प्रसाद कुशवाहा कारोबारी ने की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री के अनुज ठाकुर सोनू सिंह पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश ने सभी 15 नवयुगल वरबाधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा की इस सामूहिक विवाह में आकार मंच का आभारी हूं क्योंकि मंच के संयोजकों ने निराश्रित विधवाओं की पुत्रीयों का निशुल्क विवाह कराया है इसलिए मैं स्वयं के अपने खर्चे पर सभी जोड़ों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला अयोध्या के दर्शन कराऊंगा।वही डॉ विकास कुमार शर्मा ने संबोधन मे कहा कि ऐसा आयोजन अभी तक पूरे जिले में प्रथम बार हुआ है सभी आयोजको को धन्यवाद देते हुए पूरी टीम का स्वागत करता हूं आगामी प्रोग्राम में तन मन धन से बृजवासी एकता मंच के साथ खड़ा हूं कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन मेंडू चेयरमैन सत्येंद्र कुशवाहा ने किया विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,गौरी शंकर बघेल सभासद,फतेह सिंह चेयरमेन जलाली ,वीर बहादुर सिंह कुशवाह ,दीपक कुशवाहा प्रधान जवाहर,दिगंबर सिंह प्रधान,राम गोपाल सभासद,भूपेंद्र सभासद,मोनू गौतम सभासद, प्रकाश चंद कुशवाहा,भानु प्रकाश सैनी ,प्रशांत शर्मा बौहरे,अनुराग दिक्षित, अंकित गौड,राजेश अग्रवाल आर के ज्वेलर्स,चेतन उपाध्याय सभासद,मदन मोहन सभासद,नरेश कुशवाहा सभासद, बृजेश नागर , प्रमोद एलानी,कौशल रावत रहे। पंडित दिनेश अग्निहोत्री ने अपने सहयोगियों  के साथ 15 जोड़ों का मंत्र उच्चारण करके विवाह संपन्न कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टंपा कुशवाहा,देवानंद कुशवाहा,पूरन सिंह नेताजी, आनंद कुशवाहा,हरिओम कुशवाहा ,अशोक सनातनी, रामजीलाल, संतोष कुशवाहा,लोकेश प्रताप,अशोक कुशवाहा, कमल,मनीष,सुनील सभासद,भूपेंद्र कुशवाहा आदि लोग सहयोगी रहे प्रमुख कार्यक्रम संयोजक पूर्व चेयरमेन मुरसान रजनीश कुशवाहा व सभासद टेकपाल कुशवाहा जिला अध्यक्ष कुशवाहा समाज ने जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ रामू कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *