उन्नाव ।। अचलगंज, बिछिया, बांगरमऊ, औरास, फतेहपुर चौरासी और हसनगंज में खिलाई जाएगी फ़ाइलेरियारोधी दवा
10 से 25 फरवरी तक चलेगा आईडीए अभियान प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के छह ब्लाक अचलगंज, बिछिया, औरास, बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी और हसनगंज में आगामी 10 से 25 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान अभियान चलेगा जिसके तहत लोगों को फ़ाइलेरियारोधी दवा एल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजीन(डीईसी)और आईवरमेक्टिन खिलाई जाएगी | इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ | प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जनपद के छह ब्लाक में 10 फरवरी से आईडीए अभियान चलेगा | कोई भी व्यक्ति फ़ाइलेरियारोधी दवा के सेवन से वंचित न रह जाए | इसके लिए सभी प्रयास करें |
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जयराम ने बताया कि इस अभियान में एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गम्भीर बीमारी से पीड़ित को छोड़ कर सभी को फ़ाइलेरियारोधी दवा खानी है | समुदाय को परिवार रजिस्टर भरते समय ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता बता दें कि दवा के सेवन से जी मिचलाना, चक्कर आना जैसी समस्याएँ हो सकती हैं लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है | इसका मतलब है कि शरीर में फ़ाइलेरिया के परजीवी थे | जिनके मरने के परिणामस्वरूप यह प्रतिक्रिया हुयी है | यह प्रतिकूल प्रभाव अपने आप ही ठीक हो जायेंगे | इसके साथ ही उन्होंने समय से माइक्रोप्लान बनाने और जमा करने के लिए भी निर्देश दिए |
नोडल अधिकारी ने बताया कि सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन और पाथ प्रशिक्षण व मॉनिटरिंग में, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) व प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) सामुदायिक जागरूकता में विभाग का सहयोग कर रही है | संस्था सीफॉर द्वारा बनाये गए पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म(पीएसपी), जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ़ाइलेरियारोगी, पंचायत सदस्य, कोटेदार, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति तथा ग्राम प्रधान सभी एक मंच साझा करते हैं और तथा फ़ाइलेरिया के संक्रमण, उपचार प्रबन्धन पर खुलकर चर्चा करते हैं | यह मंच समुदाय को फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है |
इस मौके पर 10 फाइलेरिया रोगियों को रुग्णता प्रबन्धन और दिव्यान्गता उपचार (एमएमडीपी ) किट वितरित की गयी |
इस अवसर पर सभी छह सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मलेरिया निरीक्षक, बीसीपीएम एआरओ, मलेरिया स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विश्व स्वास्थ्य संगठन, सीफॉर, पाथ और पीसीआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे |