बाजार के मुख्य मार्ग पर गढ्ढे के कारण ग्राहकों को रोज-मर्रा की खरीददारी करना था मुहाल

Share

शिवरात्रि जलूस के मार्ग व रमजान शरीफ को लेकर जरवल के चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया उठाया सरहनीय कदम

जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल के सराय वार्ड के हाईवे से सटा मुख्य बाजार में विगत कई दिनों से जलभराव के कारण उक्त मार्ग पर ग्राहकों ने रोज मर्रा की खरीददारी करने से बच रहे थे जिसकी शिकायत जब ई ओ खुशबू यादव व चेयरमैन तस्लीम बानो से दुकानदारों व राहगीरों ने किया। जिस पर निकाय के जिम्मेदारों के निर्देश पर चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने उक्त मार्ग पर पाइप का लिकेज तो बनवाया ही लिकेज सही होने पर खोदे गए गढ्ढे को पटवा दिया और डंप हुई मिट्टी को हटवा कर दुकानदारों को भी राहत दी। इस संबन्ध मे चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने बताया कि उक्त मार्ग से शिवरात्रि का जलूस शाम को निकलेगा, रमजान शरीफ भी आने वाला है l जुमा को साप्ताहिक बाजार भी लगती है जिसको देखते हुए कार्य जरूरी भी था। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार किसी भी समुदाय का हो किसी भी सूरत मे प्रभावित होने नही दूंगा नगर के तीज त्योहार पर विशेष सफाई अभियान के साथ वाटर सप्लाई की विशेष इंतजाम भी होगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *