जिलाधिकारी के सराहनीय प्रसास से राजकीय बाल गृह के बच्चों को मिला परिवार

Share

निराश्रित 26 बच्चों में से 17 को उनके परिवार से मिलाया
ललितपुर- जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी द्वारा राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा का औचक निरीक्षण किया गया व निवासरत बच्चों के पुनर्वास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कक्षों का अवलोकन किया तथा भोजनालय में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा। बताया गया कि राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा में पूर्व में 26 बच्चे थे, जिनमें से 16 बच्चों को जिलाधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों से उनके परिवार तक सकुशल पहुंचाया गया है, वर्तमान में मात्र 10 बच्चे निवासरत हैं, जो 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहते हैं। बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है, साथ ही उन्हें शिक्षा व कौशल की जानकारी भी दी जाती है। बताया गया कि बच्चों का नियमित रुप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और आवश्यक सलाह भी दी जाती है। उक्त 10 बच्चों में से 1 बच्चा जो ललितपुर का ही निवासी है, जिलाधिकारी के निर्देश पर उसके परिवार से सम्पर्क किया गया, और शाम तक बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी के प्रयास से निरंतर बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे यह संख्या 26 से घटकर 9 रह गई है।जिलाधिकारी ने बच्चों के नियमित व्यायाम, योगाभ्यास, स्वास्थ्य परीक्षण व उन्हें कौशल विकास मिशन के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो बच्चे यहां आते हैं उनके बारे में फोटो सहित समाचार पेपर्स ने प्रसारित कराया जाए, ताकि वे अपने परिजनों से मिल सकें।निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, अधीक्षक राजकीय बाल गृह दैलवारा, बाल संरक्षण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *