भदोही। दुर्गागंज थाना क्षेत्र ग्राम गौरा में अनुज जायसवाल पुत्र गुलाब जायसवाल निवासी गंगारामपुर द्वारा ट्रैक्टर से सरिया लादकर ले जा रहे था कि ग्राम गौरा रोड के किनारे ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक अनुज ट्रैक्टर से दब गया। सूचना पर पीआरवी 2313 तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पीआरवी वाहनों को सूचना पर तत्काल रिसपांस देने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के क्रम में सूचना पर 112 पीआरवी वाहन पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर में दबे चालक को बाहर निकालकर एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना पीआरवी पर ड्यूटीरत कर्मियों द्वारा पीआरवी वाहन से सीएचसी सुरियावां ले जाकर भर्ती कराया गया एवं स्थानीय पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। पीआरवी पुलिसकर्मियों की तत्परता से घायल व्यक्ति की जान बच सकी। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर घायल के परिजनों व स्थानीय जनता ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया। पीआरवी-2313 पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों में आरक्षी पंकज कुमार व होमगार्ड चालक इंद्रजीत यादव रहे।