ललितपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने एवं दो ग्रामों में शतप्रतिशत मतदान का कीर्तिमान बनाये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में वोटर सेल्फी प्रतियोगिता के विजेताओं व निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान समारोह कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार के निर्वाचन में जनपद के दो गांवों में शत-प्रतिशत मतदान कराकर ललितपुर ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है, इसका श्रेय यहां की जनता एवं कर्मठ अधिकारी/कर्मचारियों को जाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी की बदौलत जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई है। आगामी निर्वाचनों में भी यह कीर्तिमान अन्य लोगों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वोटर सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, जिसके अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर सेल्फी प्वाइंट स्थापित कराया गया था, जिसके परिणामस्वरुप मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ मतदान किया और अपनी सेल्फी अपलोड की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वोटर सेल्फी प्रतियोगिता के विजेताओं व शत-प्रतिशत मतदान कराने वाले ग्रामों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन विजेताओं में बेस्ट कपल में शिब्बू राठौर, कृष्णकान्त सोनी, रिंकू सलूजा, अजीत वर्मा, बेस्ट दिव्यांग में छोटेलाल, बेस्ट ड्रेस में सुदामा, राजीव अभिलाषा, आलोक चतुर्वेदी, बेस्ट फैमिली में विपुल जैन, बिट्टू, अर्शलक्ष्य, बेस्ट फीमेल में वंदना रावत, रोहित सिंह, बेस्ट फर्स्ट टाइम वोटर में नवदीप रावत, आयषा बानो, बेस्ट ग्रुप में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीराज, राजीव अभिलाषा, बेस्ट न्यू वेड कपल में भरतनेश जैन, बेस्ट प्रेस पर्सन में संजय अवस्थी, राजीव बबेले, पूजा कश्यप, रविशंकर, चरण सिंह, बेस्ट सीनियर सिटिजन में लक्ष्मीराज, शिवम राजपूत, बेस्ट होल फैमिली में अखिलेश राज, अभिषेक नामदेव चन्द्रपाल सिंह तथा बेस्ट यूथ वोटर में अभयराज बुन्देला, अमन साहू, स्नेहा जैन को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, निर्वाचन कार्यालय से धमेन्द्र प्रधान, जावेद खान व अन्य सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।