ललितपुर -पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक द्वारा जनपद में ई-मालखाना की शुरूवात की गयी है जिसमें जनपद के प्रत्येक थानों पर पुराने मालखाने को नई तकनीक के साथ थाने के सीसीटीएनएस के माध्यम से प्रबिष्टियां अंकित कर शुरूआत की गयी है । जिसके द्वारा थानो पर सम्बन्धित केसो के मालों को सुगमता से देखने व माल के रखरखाव में सुविधा प्राप्त होगी ई मालखाना के लाभ के बारे में बता दें कि
इससे थानों पर सम्बन्धित केस प्रापर्टीज की पहचान हेतु यूनिक बार कोडिंग/क्यू आर कोडिंग आबंटित करके एक क्लिक के माध्यम से सम्बन्धित केस प्रापर्ट्री को ई- मालखाना में पहचान किया जा सकता है जिससे सुगम व शुलभ तरीके से माल को माननीय न्यायालय में पेश किया जा सकेगा सम्बन्धित केस प्रापर्ट्री के रखरखाव हेतु प्लास्टिक के डिब्बो का प्रयोग किया गया है जिसके भविष्य में दीमक /नष्ट होने से बचाव किया जा सके ई-मालखाना एप के प्रयोग से माल के स्थान का पता आसानी से लगाया जा सकता है ।