भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए नवाचार परिषद के तत्वावधान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के दल ने भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान भदोही के विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और कालीन प्रौद्योगिकी से संबंधित आधुनिक मशीनों एवं तकनीकी से परिचित हुए. डॉ बेट्टी दास गुप्ता ने नए विचारों के लिए फील्ड विजिट, और प्रयोगशालाओं के भ्रमण के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि विचारों के नयापन को जानने और उसे मूर्त रूप प्रदान कर प्रोडक्ट या वस्तु के रूप में निर्मित करने के लिए के लिए प्रयोगशालाओं का भ्रमण अति आवश्यक है जहां पर हमें नई तकनीकी मशीनरी और संसाधनों का पता चलता है। छात्र-छात्राओं के दल का नेतृत्व संयोजक डॉ रुस्तम अली और सह-संयोजक डॉ विनोद कुमार भारती और डॉ अमित तिवारी ने किया। भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान में डॉक्टर बेटी दास गुप्ता और डॉक्टर श्रवण कुमार गुप्ता के निर्देशन में तकनीकी सहायक बीसी रॉय के साथ भौतिकी, रसायन, डिजाइन प्रयोगशाला के साथ-साथ अन्य प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और कालीन बुनाई, कच्चा माल, कालीन गुणवत्ता टेस्टिंग, डिजाइन प्रक्रिया, रंगाई आदि की बारीकियों से रूबरू हुए और आधुनिक मशीनों को देखा. इससे पूर्व मुख्य शास्ता डॉ माया, नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अनीश कुमार मिश्र, संयोजक अनुराग सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉ सुजीत कुमार सिंह, बृजेश कुमार ने दल को हरी झंडी दिखाते हुए शुभकामनाएं दिए और नवाचार और उद्यमशीलता के लिए नई विचारों और क्रियो को संपादित करने के लिए प्रेरित किया।