बैनामा रोकने के लिए पुत्र ने पिता को दी आत्मदाह की धमकी

Share

गाजीपुर। जखनियां स्थानीय तहसील स्थित उप निबंधन कार्यालय में  पिता राजेन्द्र पाडे द्वारा अपनी जमीन को बैनामा करने पहुंचने पर पहली पत्नी के पुत्र चंदन उर्फ श्रीनिवास पांडे अपनी पत्नी नेहा पांडे व लड़का श्रेया, अन्नया, देवांश के साथ रजिस्ट्री होने वाली  जमीन पर आत्मदाह करने की धमकी के साथ उपनिबंधन कार्यालय में पिता राजेंद्र व पुत्र चंदन के बीच नोक झोंक होने पर उपनिबंधन अधिकारी द्वारा दोनों को आपसी समझौता के बाद ही रजिस्ट्री करने की बात पर दोनों पक्ष वापस कर दिए गये जिससे दूसरे दिन भी शनिवार को पुनः रजिस्ट्री नहीं हो सकी  दुल्लहपुर थाना के देवां गांव निवासी राजेंद्र पांडे की पहली पत्नी बिंदु देवी के लड़के चंदन पांडे हैं , जो पिता द्वारा बचपन से ही अलग कर दिया गये दूसरी पत्नी संग पुत्रो व  पुत्रीयों को लेकर रहते हैं अपनी चार बिस्वा जमीन को दुल्लहपुर के संदीप प्रजापति को बिक्री करने के लिए स्टांप आदि लेकर शुक्रवार को पहुंचे ,जिसकी भनक चंदन को लगते ही रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचकर विरोध करने पर रजिस्ट्री नहीं हो सकी। शनिवार को सुबह रजिस्ट्री करने दोबारा पिता राजेंद्र पहुंचे तो दोनो के बीच हंगामा हो गया उपबंधन अधिकारी द्वारा दोनों पक्ष को आपस में समझौता करने पर रजिस्ट्री होने के आश्वासन पर वापस कर दिया गया ।चंदन पांडे ने बिचौलियों सहित खरीददार को चेताया कि यदि बिना समझौता के रजिस्ट्री हो गई तो मैं उसी जमीन पर अपने पत्नी व पुत्रों सहित आत्मदाह कर लूंगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *