जंगीपुर (गाजीपुर)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में एकल अभियान के आचार्यों द्वारा जंगीपुर नगर पंचायत में विरोध जुलूस निकाला गया। यह जुलूस काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर जंगीपुर बाजार के यादव मोड़ होते हुए आदिशक्ति चिकित्सालय, डॉ. डी.के. वर्मा के परिसर तक पहुँचा। बस स्टैंड के पास दो मिनट का मौन रखकर जुलूस का समापन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में नगर के कई आचार्य एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संच प्रमुख विनोद वर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ जंगीपुर संच की सीमा यादव, सुमन वर्मा, कंचन राय, सरिता यादव, राजेंद्र प्रसाद, राम जी वर्मा निरंकारी, गुंजा वर्मा, संजू देवी, आशा देवी, पूनम वर्मा, निकिता शर्मा, सीमा देवी, गुंजन शर्मा सहित अन्य आचार्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आचार्यों ने शांतिपूर्वक ढंग से विरोध दर्ज कराते हुए देशभर में हो रहे निर्दोष लोगों पर हमलों की निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। सभी ने सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।