किरतपुर । पालिका के डम्पिंग ग्राउन्ड पर स्थित ट्रामल प्लांट पर लगा विद्युत ट्रांस्फार्मर का सामान चोरी हो जाने पर ईओ द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है।
सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मण्डावर रोड पर स्थित ट्रामल प्लांट पर लगा विद्युत ट्रांस्फार्मर का सामान चोरी हो गया है। मण्डावर रोड पर स्थित नगर पालिका परिषद किस्तपुर के डंपिंग ग्राउन्ड पर स्थित ट्रामल प्लांट को संचालित करने हेतु 250 के० वी० का विद्युत ट्रांस्फार्मर लगा हुआ था। जिसका सामान रविवार की रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया। ईओ ने थाना प्रभारी से प्राथमिकि दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। ईओ द्वारा उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को अवगत कराया गया है। पुलिस मे मामले की जांच मे जुटी ओर पूछताछ के लिए ट्रामल प्लांट पर चौकीदारी कर रहे चौकीदार दीपक पुत्र साकुल व अभिराम पुत्र रोहताश निवासीगण मोहोल्ला बाल्मीकि को थाने बुलाया तो बाल्मीकि समाज मे रोष व्याप्त हो गया ओर समाज की पुरुष व महिलाये उनके पक्ष मे थाने पर इखता हो गए ओर उनको छोड़ने की मांग करते हुए न्याय की मांग की ओर दोनों व्यक्तियों को ना छोड़े जाने पर समाज ने धरना प्रदर्शन व काम बंद करने की बात कही ।