विद्युत विभाग के लाइनमैन बल्ला खां व शेरु खां ने कड़ी मेहनत कर नया विद्युत तार लगाकर आपूर्ति को कराया बहाल
भदोही। नगर के जमुंद मोहल्ले में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे विद्युत विभाग का तार अचानक ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को रात बगैर बिजली के ही बितानी पड़ी। ऐसे में लोगों को इस उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने रात जाग कर बिताई।बिजली न रहने की स्थिति में सुबह के समय मोहल्लेवासियों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी के लिए बाल्टी आदि को लेकर मोहल्ले के लोगों को भटकते हुए देखा गया। लेकिन उनको थोड़ा बहुत ही पानी से संतोष करना पड़ा। सुबह के समय जमुंद वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी व पचभैया वार्ड के सभासद पति अलाउद्दीन खां ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को थी। जानकारी होने के बाद विभाग के अधिकारियों को दी। विभाग के लाइनमैन बल्ला खां व शेरु खां खराबी को ठीक करने में लग गए। वहीं जमुंद वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी व पचभैया वार्ड के सभासद पति अलाउद्दीन खां अपनी देखरेख में उसे ठीक कराया। गड़बड़ी को ठीक करने के लिए उनके द्वारा नगर पालिका परिषद के हाइड्रोलिक सीढ़ी को मंगवाया गया। लाइनमैन बल्ला खां व शेरु खां ने कड़ी मेहनत कर 6 घंटे में नया तार बदलने का काम किया गया। तब जाकर मोहल्ले के लोगों को बिजली मिल पाई। इस उमस भरी गर्मी में घंटों बिजली न रहने के बाद जब आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने काफी राहत महसूस की। लोग अपने-अपने घरों में पानी भरने के लिए लग गए। लाइनमैन ने बताया कि नया तार बदलने के बाद अब तार सटने की समस्या नहीं आएगी। इससे लोगों को निजात मिल जाएगा।