घोसी, मऊ। घोसी ब्लॉक मुख्यालय के पास रविवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य आवश्यक है ताकि आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके और किसी भी तरह की तकनीकी समस्या न आए। रविवार की दोपहर मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया जिसके कारण पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही मेंटेनेंस कार्य पूरा होगा बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है ताकि गर्मी के दौरान ट्रांसफार्मर में कोई खराबी न आए और बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे।