ललितपुर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में औद्योगीकरण के लिए बहुत ही प्रयास किया जा रहा है तथा छोटे कुटीर एवं मध्यम एवं बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई के उद्योग लगाने हेतु छोटे-छोटे निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना हेतु सब्सिडी प्रदान कर रहा है इसी क्रम में अमरपुर के पास एक 10 एकड़ में मिनी इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हेतु एक ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को दिया गया जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा ने अवगत कराया कि अमरपुर के पास स्थित जमीन पर राकेश वरया जय कुमार, अनिल कुमार के द्वारा अमरपुर में अपनी जगह पर औद्योगिक पार्क की स्थापना की जानी है जिस पर वहां के भूमाफिया द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जिस पर कबूतरा जाति के लोग शराब बनाने का काम कर रहे हैं जिस कारण इंडस्ट्रियल एरिया बनाने में बाधा उत्पन्न हो रही है सुरेश बडेरा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ने प्रभारी जिलाधिकारी से मांग की कि अवैध कब्जदारों को हटाया जाए ताकि वहां पर औद्योगिक पार्क की स्थापना हो सके तथा ताकि उसमें अनेक उद्योगों की स्थापना होने से बेकारी एवं बेरोजगारी जिले की समाप्त होगी एवं शासन की मानसा भी पूर्ण होगी। ज्ञापन देने में जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री शैलेन्द्र सिंघई उत्तर प्रदेश उद्योग मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश सर्राफ अनिल जैन नमन नायक राकेश जैन नीतीश सराफ भगवान दास राज नारायण चौबे संचित अग्रवाल, सचिन समैया अविनाश समैया सुनील जैन मक्खन राजेश महेश्वरी रजनी चड़ढ़ा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।