पर्यावरण संरक्षण जरूरी- कमलेश चौधरी

Share

ललितपुर- श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में राष्ट्रिय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक  कमलेश चौधरी  मुख्य अतिथि रहे। मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप्रज्वलन माल्यार्पण किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबंधक  कमलेश चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना और पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है। जीवन में पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी हैं। पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से हमारा जीवन सुखमय है वनों का कटान रुकना चाहिए एवं अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधों को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महाविद्यालय स्टाफ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने पानी दिया एवं इनके संरक्षण की शपथ ली।
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ रामेंद्र कुमार ने पर्यावरण एवं जलवायु के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में युवराज, योगेन्द्र, विशाल, पीयूष, आकाश, प्रिंस, सतेन्द्र, पल्लवी, एवं मुस्कान आदि स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाऐं उपस्थित रहे।
एवं प्रबंधतंत्र से प्रदीप चौधरी डायरेक्टर प्रवीण चौधरी डायरेक्टर विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे एस तोमर डॉ राकेश राजन प्रो बृजेश पटेरिया प्रो आदित्य मिश्रा प्रो प्रदीप कुमार प्रो महेंद्र झा प्रो आकाश राय डॉ रामेंद्र कुमार प्रो नीलेश निरंजन प्रो भावना प्रो नीतू शर्मा प्रो नीलेश निरंजन प्रो रवि पटेल आरजू जैन सुमन कुमार रंजीत आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *