ईपेंस 2025: अंतिम दिन हुई एसवीएम व आईओटी सुरक्षा पर चर्चा 

Share

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आयोजित ईपेंस (EPAINS) 2025 का पांचवां और अंतिम दिन तकनीकी सत्रों और समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन “सपोर्ट वेक्टर मशीन (SVM)”, “आईओटी सुरक्षा (IoT Security)” और समापन सत्र (Valedictory Session) पर गहन चर्चा हुई, जिसमें शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दीपक गुप्ता (एमएनएनआईटी इलाहाबाद) के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने “सपोर्ट वेक्टर मशीन (SVM) और इसके अनुप्रयोगों के पीछे गणितीय अवधारणाएं” विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसवीएम के वर्गीकरण (Classification) और पुनरग्राहीकरण (Regression) में उपयोग को समझाया और बताया कि यह तकनीक मशीन लर्निंग में कितनी प्रभावी है। छात्रों ने एसवीएम के गणितीय आधार और वास्तविक अनुप्रयोगों पर गहरी रुचि दिखाई। दूसरे सत्र में डॉ. इंदु दोहरे (एमएनएनआईटी इलाहाबाद) ने “आईओटी सुरक्षा (IoT Security)” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उपकरणों की बढ़ती संख्या और उनसे जुड़े सुरक्षा खतरों पर चर्चा की। प्रतिभागियों को साइबर हमलों से बचाने के लिए नवीनतम सुरक्षा उपायों और तकनीकों की जानकारी दी गई। संक्षिप्त विवरण सह-समन्वयक श्री आशीष रंजन मिश्रा ने प्रस्तुत किया, जिसमें ईपेंस 2025 की सफलता और तकनीकी नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा हुई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमोद कुमार तिवारी, समन्वयक डॉ. अनुराग सेवक व डॉ. मनेजर यादव तथा सह-समन्वयक श्रीमती कल्पना सिंह और श्री आशीष रंजन के कुशल निर्देशन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ईपेंस 2025 का अंतिम दिन ज्ञानवर्धक और नवाचार को प्रेरित करने वाला साबित हुआ।
अंतिम समापन सत्र (Valedictory Session) में मुख्य अतिथि डॉ. डी. के. त्रिपाठी की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों और स्टूडेंट वॉलंटियर्स को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उनके योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर डॉ. अभिनव गुप्ता और डॉ. पी. के. वर्मा का विशेष धन्यवाद किया गया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह आयोजन और भी प्रभावशाली बन सका। कार्यक्रम में श्री राम ईश्वर वैस और डॉ. अरविंद कुमार तिवारी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में श्री नवनीत उपाध्याय, विवेक देव पांडेय और लाल बाबू यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अलावा, आयोजन की सफलता में स्टूडेंट वॉलंटियर्स का भी अहम योगदान रहा, जिनमें चांदनी शर्मा, स्नेहा, अमित, इशिता, शिवांगी, आरती, ग्रेसी, सौम्या, नीलकमल और सत्यम शामिल थे। इन सभी ने अपने समर्पण और मेहनत से ईपेंस 2025 को एक यादगार कार्यक्रम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *