भदोही। स्वीप के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को विकास खंड के पाली से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन व नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली में स्कूल के बच्चे, कमेटी के सदस्यों व ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है। आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से लोगों को जागरूक किया। प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूट प्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहंदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साइकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।