डीएम ने कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बांदा। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य हेतु ईवीएम मशीन के कमीशनिंग के प्रशिक्षण में लगे कर्मचारी एवं अधिकारियों को पं0 जेएनपीजी कालेज बांदा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण में लगे लेखपाल ,कानूनगो ,नायब तहसीलदार एवं राजस्व से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस प्रशिक्षण को गंभीरता से समझ ले और वीवीपैट, बैलट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट को जोड़ने से संबंधित कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण बताए गए सभी कार्यों को पूर्ण रूप से समझ कर संपन्न करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए की यह कार्य एआरओ की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि प्रशिक्षण में यदि किसी प्रकार की, उन्हें पुनः जानकारी लेनी हो तो अपने प्रश्नों को लगातार पूछ कर और उनको गंभीरता से समझ कर इस महत्वपूर्ण कार्य को कुशलता पूर्वक संपादित करे लें, इस महत्वपूर्ण कार्य को संपादित करने के समय /कमिश्निंग कार्य के समय कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएगा, अपना परिचय पत्र साथ रखेंगे तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी और वीडियोग्राफी भी इस कार्य की कराई जाएगीस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट में एड्रेस टैग लगाए जाने, कैंडिडेट सेट करने, मशीन को सीलिंग किए जाने , वीवीपैट को ले जाते समय पेपर सेट करने, बैटरी लेवल का स्टेटस ध्यान रखने तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गयास प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य आईटीआई ने कर्मचारियों को कमिश्निंग कार्य के संबंध में बिंदुबार प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनसे संबंधित प्रश्नों को पूछ कर उनकी जिज्ञासाओं का निस्तारण भी किया। प्रशिक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर बबेरू सहित उपनिदेशक कृषि विजय कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।