माखनपुर में जेसीबी से पोखरे की हुई खुदाई,खनन विभाग सहित प्रशासन मौन

Share

स्थानीय ब्लाक अंतर्गत माखनपुर ग्राम सभा में ग्राम समाज के पोखरे की जेसीबी से खुदाई होने का वीडियो दो-तीन दिनों से वायरल हो रहा है जिसमें जखनिया तृतीय से जिला पंचायत सदस्य प्रभाकर जायसवाल ने बताया कि वह पोखरा ग्राम समाज का है जिसे जेसीबी द्वारा खुदाई कराई जा रही थी जिसका वीडियो बनाकर जिलाधिकारी सहित सीडीओ एवं खंड विकास अधिकारी को साथ ही डीसी मनरेगा को भी दिया गया अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को अवगत कराये जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक भुडकुडा को फोन कर बताया जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यह उनका मामला नहीं है जबकि प्रभाकर जायसवाल का कहना है कि 2022 में इसी ग्राम सभा में जगदीशपुर गुरु दत्ता मौजा में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई हो रही थी जिसे स्थानीय पुलिस ने जेसीबी को ले जाकर सीज कर दिया था और बताया था कि अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा एक तरफ प्रशासन किसी से खुदाई करवा रहा है और किसी की जेसीबी से खुदाई करा रहा है वही इस मामले में गांव के सचिव अजय कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि वह ग्राम समाज की पोखरी नहीं है जिसमें खुदाई की गई है जबकि अन्य लोगों का कहना है कि अगर खुदाई करनी ही है तो मनरेगा मजदूरों से अगर खुदाई कराई जाती तो गांव के मजदूरों को रोजगार भी मिलता और गांव का विकास भी होता ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस पोखरे का मैं न तो मस्टरोल निकाला हूं और न ही खुदाई ही करवाया हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *