व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी व व्यय अनुवीक्षण टीम के सदस्यों की ली बैठक

Share

चित्रकूट: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 48-लोकसभा बांदा चित्रकूट व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती ने शनिवार को कलेक्टरेट सभागार में निर्वाचन को लेकर गठित उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, मीडिया प्रमाणन टीम तथा व्यय अनुवीक्षण टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती ने उड़न दस्ता टीम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के साथ ही सी विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी सुनिश्चित करें। स्थैतिक निगरानी टीम को निर्देश दिए कि चिन्हित चेक पॉइंट्स, बैरियर पर आने जाने वाले वाहनों की जांच करने के साथ क्षेत्र में भी भ्रमण कर आकस्मिक वाहनों की जांच करें। जांच के दौरान नगदी, शराब, आभूषण तथा अन्य सामग्री पाए जाने पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिस टीम को जिस पॉइंट पर लगाया गया है, वह टीम वहां उपस्थित रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसकी आकस्मिक जांच भी की जाएगी। कहा कि अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर अच्छी तरह से वाहनों की जांच कराई जाए। उन्होंने सभी टीमों के अधिकारियों से अभी तक हुई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एमसीएमसी टीम से कहा कि प्रतिदिन पैड न्यूज चैनल, सोसल मीडिया आदि पर लगातार निगरानी करते रहे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि गत तीन माह के अंदर कितनी शराब की बिक्री और इस समय की स्थिति के बारे में जानकारी की। उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह ने कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उसका सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, आलोक सिंह, सतीश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *